Showing posts with label 'सलीम ख़ान साहब को किया जा रहा है सम्मानित एक ब्लॉगर के रूप में'. Show all posts
Showing posts with label 'सलीम ख़ान साहब को किया जा रहा है सम्मानित एक ब्लॉगर के रूप में'. Show all posts

Thursday, May 5, 2011

सलीम ख़ान साहब लखनऊ बुला रहे हैं एक विशेष समारोह में 7 मई को

इसमें भाग लेने के लिए आ रही हैं देश की महान हस्तियां। पत्रकार से लेकर नेता और मौलाना तक हरेक वर्ग से विचारशील लोग आ रहे हैं। प्रमुख हस्तियों के नाम निम्न हैं-


  • जनाब अज़ीज़ बर्नी-ग्रुप एडिटर-राष्ट्रीय सहारा उर्दू


  • जनाब मनोहर लाल शर्मा (पूर्वमंत्री, उत्तराखंड सरकार)


  • एडवोकेट ममतेश शर्मा (वरिष्ठ कांग्रेसी नेता)


  • नसीमुद्दीन सिद्दीक़ी (मंत्री, बसपा सरकार)


  • चीफ़ जस्टिस एस. एच. अब्बास रज़ा


  • जनाब अब्दुल रशीद फ़िरंगी महली


  • स्वामी लक्ष्मी नारायण शंकराचार्य जी


  • मौलाना मुहम्मद फुरकान क़ासमी-इमाम शाही मस्जिद चांदनी चौक दिल्ली


  • अनवर जलालपुरी- चैयरमैन, मदरसा अरबी फारसी बोर्ड


  • सुनील सीतापुरी (वरिष्ठ फिल्म लेखक व बुद्धिजीवी)


  • इंजीनियर सतीश चंद गुप्ता (लेखक)


  • रणवीर राणा (पूर्व विधायक)

  • अज़ीज़ बर्नी , एडिटर राष्ट्रीय सहारा उर्दू दिल्ली 
    इस अवसर पर कुछ ब्लॉगर्स को सम्मानित भी किया जाएगा। सारी ब्लॉगर बिरादरी को सादर आमंत्रित कर रहे हैं सलीम भाई।