Friday, September 14, 2012

आरएसएस के पूर्व सरसंघ चालक सुदर्शन का निधन Sudarshan


फाइल फोटो
फाइल फोटो
नागपुर: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के पूर्व सरसंघ चालक के.एस. सुदर्शन का शनिवार तड़के करीब साढ़ छह बजे छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. 
वह 81 वर्ष के थे. उनके घर में उनके भाई हैं. उनका जन्म भी 1931 में रायपुर में ही हुआ था. 
वे दो दिन पहले रायपुर आए थे और कल शाम उन्होंने बीजेपी के पूर्व राज्य सभा सांसद गोपाल व्यास की किताब का विमोचन भी किया था.रोज़ की तरह वे आज सुबह की शाखा मे भी शामिल हुए थे लेकिन इसके बाद अचानक उन्हे दिल का दौरा पडा और उनका निधन हो गया. 

सुदर्शन बीते कुछ समय से बीमार चल रहे थे और उनकी देखभाल के लिए एक व्यक्ति रखा गया था. उनका अंतिम संस्कार नागपुर में किया जाएगा.
Source : http://abpnews.newsbullet.in/ind/34-more/35657-2012-09-15-04-50-15
एबीपी न्यूज़ ब्यूरो
15-9-2012
हमारे पाठकों को याद होगा कि अभी थोड़े वक्त पहले ही हमने अपने ब्लॉग पर के. एस. सुदर्शन जी के बारे में एक पोस्ट भी लिखी थी। उसे इस लिंक पर देखा जा सकता है-



5 comments:

Ayaz ahmad said...

मौत की ख़बर दिल पर भरी गुज़रती है.

"महाराजाधिराज बाबूसाहब" said...

Mujhe afsos hai inki maut ka, bechare Sudarshan ji ne to abhi-2 Islam ki izzat karna seekah thha, namaz bhi padhne gaye thhey kuch dino pehle, lekin isse ephle ki apne 'RAB' ko maman patey, chal diye antim yatra par....

रविकर said...

हुवे बड़े ये दार्शनिक, है इनका सम्मान |
किया समर्पित देह को, सतत लोक कल्याण |
सतत लोक कल्याण, बात इक बहुत अनोखी |
लिखते दोनों हाथ, साथ में बातें चोखी |
रविकर करे प्रणाम, नमन सादर है करता |
गये परम गति पाय, कर्म कबहूँ न मरता ||

Unknown said...

Very Nice blog

Post your free Classified

Jobs in India

Best Business Brands said...

Sudarshan has specialised in colors and chemicals for over 50 years and has acquired a strong position in especially the color business in India. With over 35% ...